निलावाया पंचायत में 50 लाख से अधिक की गड़बड़ी: सचिव ने मरम्मत के नाम पर निकाले पैसे: दंतेवाड़ा : जिले की निलावाया ग्राम पंचायत में वित्तीय ...
निलावाया पंचायत में 50 लाख से अधिक की गड़बड़ी: सचिव ने मरम्मत के नाम पर निकाले पैसे:
दंतेवाड़ा : जिले की निलावाया ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत सचिव पर 50 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी का आरोप है। वर्ष 2023-24 के दौरान 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया गया।
जानकारी के अनुसार, सचिव ने आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत के नाम पर 89 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि पटेलपारा और गोरगुड़ा जैसे टोला-पड़ोस में ऐसे किसी कार्य का कोई अता-पता नहीं है। स्थानीय लोगों ने जब इस पर सवाल उठाया, तो पता चला कि ऐसे कई अन्य कामों के नाम पर भी राशि निकाल ली गई है, जिनका ज़मीनी स्तर पर कोई वजूद नहीं है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद मामला अब तूल पकड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं