Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

अफसरों को मंत्री ओपी चौधरी ने सिखाया सबक: खाली फाइलें दिखाकर दी ACB की चेतावनी

  अफसरों को मंत्री ओपी चौधरी ने सिखाया सबक: खाली फाइलें दिखाकर दी ACB की चेतावनी: रायपुर :  राज्य सरकार के पंजीयन एवं स्टांप मंत्री ओपी चौधर...

 अफसरों को मंत्री ओपी चौधरी ने सिखाया सबक: खाली फाइलें दिखाकर दी ACB की चेतावनी:

रायपुर : राज्य सरकार के पंजीयन एवं स्टांप मंत्री ओपी चौधरी ने मंत्रालय में ऐसा दृश्य रचा, जिसे देखने के बाद अफसरों की सांसें थम गईं। उन्होंने अफसरों को बुलाकर एक-एक फाइल सामने रखी और दो टूक कहा—"ये फाइलें ACB को सौंप दूं?" हड़कंप मच गया। पर जैसे ही अफसरों ने फाइलें खोलीं, उनमें कुछ नहीं था—सिर्फ कोरे कागज!

यह पूरा वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। बिल्कुल वैसा ही जैसे फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन का वो मशहूर डायलॉग—"मैं जानता हूं कि पिस्तौल खाली है, लेकिन पुलिस नहीं जानती..."। मंत्री चौधरी ने भी अफसरों पर इसी अंदाज़ में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया।

सूत्रों के मुताबिक, मंत्री को विभाग में चल रही लापरवाही, लेटलतीफी और जवाबदेही की कमी की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद उन्होंने मंत्रालय में समीक्षा बैठक बुलाई और अफसरों को तलब किया। बैठक में उन्होंने जो फाइलें टेबल पर रखीं, वे असल में प्रतीक थीं—काम में दिखावटी रवैये और फर्जी प्रक्रियाओं की।

मंत्री चौधरी का यह संदेश साफ था—अब विभाग में ढिलाई नहीं चलेगी। काम होगा, जवाबदेही तय होगी, और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी।


कड़ा संदेश, नया इशारा:

इस पूरे घटनाक्रम को मंत्री का एक सख्त संकेत माना जा रहा है कि आने वाले समय में शासन की कार्यशैली में सख्ती और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगी। चौधरी की यह शैली अफसरशाही में हलचल जरूर मचाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket