मणिपुर हिंसा के दो साल: बंद का ऐलान, हाई अलर्ट पर राज्य; तीन जिलों में कड़ी सुरक्षा, 10 हजार जवान तैनात: मणिपुर : में जातीय हिंसा के दो स...
मणिपुर हिंसा के दो साल: बंद का ऐलान, हाई अलर्ट पर राज्य; तीन जिलों में कड़ी सुरक्षा, 10 हजार जवान तैनात:
मणिपुर : में जातीय हिंसा के दो साल पूरे हो गए हैं। 3 मई 2023 को भड़की इस हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और करीब 50 हजार लोग आज भी अपने घर लौट नहीं पाए हैं।
इस मौके पर मैतेई और कुकी संगठनों ने अलग-अलग बंद का ऐलान किया है। हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन संवेदनशील जिलों — इम्फाल वेस्ट, कांगपोकपी और चुराचांदपुर — में कर्फ्यू जैसी सख्ती लागू कर दी है। सुरक्षा के लिए 10 हजार अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। राजधानी इम्फाल में गुरुवार शाम को सेना और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।
इन दो वर्षों में करीब 6 हजार एफआईआर दर्ज हुईं, लेकिन 2500 मामलों में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गंभीर मामलों में सीबीआई और राज्य सरकार की ओर से कोई अहम अपडेट सामने नहीं आया है।
हिंसा पीड़ितों का कहना है कि न इंसाफ मिला, न सुरक्षा। विस्थापित कैंपों में रह रहे हजारों परिवार अब भी भय और अनिश्चितता में जी रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं