समाधान शिविर में पहुंचे सांसद महेश कश्यप, निराकृत आवेदनों की ली जानकारी: जगदलपुर : सुशासन तिहार के अंतर्गत रविवार को बकावंड और बस्तर ब्लॉ...
समाधान शिविर में पहुंचे सांसद महेश कश्यप, निराकृत आवेदनों की ली जानकारी:
जगदलपुर : सुशासन तिहार के अंतर्गत रविवार को बकावंड और बस्तर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन की समस्याएं सुनने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
बकावंड ब्लॉक के उलनार में आयोजित शिविर में कुल 19 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप और जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहीं।
सांसद कश्यप ने शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक निराकृत आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली और लंबित मामलों पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि "सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन को आमजन के और करीब लाया जा रहा है।"
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, राशन, पेंशन और भूमि संबंधी मुद्दों पर अपनी बात रखी।
कोई टिप्पणी नहीं