ट्रंप राज की तर्ज़ पर चल रहा भारत? पीसीसी चीफ दीपक बैज का तीखा हमला रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में सोमवार को गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई...
ट्रंप राज की तर्ज़ पर चल रहा भारत? पीसीसी चीफ दीपक बैज का तीखा हमला
रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में सोमवार को गर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "हमारे देश में ट्रंप राज चल रहा है।" उन्होंने यह बयान भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस पर हमले के जवाब में दिया। बैज ने कहा कि “अब यह देश विश्व गुरु नहीं रहा, यहां ट्रंप जैसा शासन हावी है।”
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने भारत को ज़िंदा रखने वाले महान नेताओं को भुला दिया है। मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर और अहिल्या बाई होलकर का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ इटली की रानी को याद रखती है और कमाई वहीं भेजती है।
इस पर पलटवार करते हुए दीपक बैज ने न सिर्फ बीजेपी पर बल्कि देश के मौजूदा शासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “भाजपा की तिरंगा यात्रा सिर्फ दिखावा है। असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कार्यक्रम रचे जाते हैं।”
इसके साथ ही बैज ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक मंत्री के सेना को लेकर दिए बयान की एसआईटी जांच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईटी का गठन मामले को दबाने और भाजपा नेताओं को बचाने के लिए किया गया है।
बैज ने यह भी घोषणा की कि 25 मई को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में शहादत दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने गृह मंत्री को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, “यदि गृह मंत्री आते हैं, तो उनका स्वागत होगा।”
इस बयानबाज़ी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है – क्या वाकई भारत में लोकतांत्रिक संस्थाएं एकतरफा शासन के आगे झुकती जा रही हैं, या यह केवल सियासी आरोपों की होड़ है?
कोई टिप्पणी नहीं