Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

गढ़बेंगाल में पारंपरिक घोटुल का लोकार्पण, वनमंत्री व सांसद ने किए 3.23 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन

गढ़बेंगाल में पारंपरिक घोटुल का लोकार्पण, वनमंत्री व सांसद ने किए 3.23 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन: नारायणपुर :  वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्र...


गढ़बेंगाल में पारंपरिक घोटुल का लोकार्पण, वनमंत्री व सांसद ने किए 3.23 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन:

नारायणपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जिले के गढ़बेंगाल में पारंपरिक घोटुल का लोकार्पण कर स्थानीय संस्कृति को संजोने की दिशा में एक अहम पहल की।

जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए दोनों जनप्रतिनिधियों ने कुल 3 करोड़ 23 लाख 3 हजार रुपये की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें परिक्षेत्र अधिकारी का आवास भवन, कार्यालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण शामिल है।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह घोटुल न केवल युवाओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि परंपराओं को जीवित रखने में भी सहायक होगा। सांसद महेश कश्यप ने इसे आदिवासी गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया, जिससे पूरे आयोजन में उत्सव का माहौल बना रहा।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket