पठानकोट में एक घंटे तक धमाकों से दहशत: पाकिस्तान ने फिर किया हमला, बठिंडा समेत चार जिलों में हाई अलर्ट, बाजार बंद: पंजाब : एक बार फिर पाकि...
पठानकोट में एक घंटे तक धमाकों से दहशत: पाकिस्तान ने फिर किया हमला, बठिंडा समेत चार जिलों में हाई अलर्ट, बाजार बंद:
पंजाब : एक बार फिर पाकिस्तान की आक्रामकता का शिकार बना। शुक्रवार, 10 मई को सुबह पठानकोट में लगभग एक घंटे तक जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और बम दागे गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
धमाकों की गूंज के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत हरकत में आकर इलाके की घेराबंदी कर दी और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। एहतियात के तौर पर पठानकोट के सभी बाजार बंद करा दिए गए हैं।
पठानकोट के अलावा बठिंडा, फाजिल्का, फरीदकोट और फिरोजपुर जिलों में भी सायरन बजाए गए और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में दो एयरबेस को हल्का नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान की ओर से लगातार चौथे दिन किया गया है, जिससे सीमा पर तनाव और गहराता जा रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और जवाबी कार्रवाई की तैयारियों में जुट गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं