Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

कर्रेगुट्टा मुठभेड़ पर गृहमंत्री का बयान: “22 नक्सली मारे गए” की खबर भ्रामक, ऑपरेशन ‘संकल्प’ का कोई अस्तित्व नहीं

  कर्रेगुट्टा मुठभेड़ पर गृहमंत्री का बयान: “22 नक्सली मारे गए” की खबर भ्रामक, ऑपरेशन ‘संकल्प’ का कोई अस्तित्व नहीं: जगदलपुर: छत्तीसगढ़-तेलं...

 कर्रेगुट्टा मुठभेड़ पर गृहमंत्री का बयान: “22 नक्सली मारे गए” की खबर भ्रामक, ऑपरेशन ‘संकल्प’ का कोई अस्तित्व नहीं:

जगदलपुर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के पास कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों से बुधवार को बड़ी खबर आई कि सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। दोपहर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की, जिससे यह मामला तुरंत सुर्खियों में आ गया।

हालांकि, शाम होते-होते प्रदेश के गृह मंत्री श्री शर्मा ने इस खबर को भ्रामक करार दिया। उन्होंने कहा, “22 नक्सलियों के मारे जाने की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। जो आंकड़े सामने आए हैं, वे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।” साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 'संकल्प' नामक कोई ऑपरेशन सुरक्षा बलों द्वारा चलाया ही नहीं गया।

गृहमंत्री ने अपील की कि मीडिया बिना पुष्टि के आंकड़े न जारी करे और जनता अफवाहों से सावधान रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार नक्सल समस्या पर गंभीर है और हर कार्रवाई पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket