सरकारी पेट्रोल पंप बंद, अब 120 लीटर में ही मिल रहा डीजल-पेट्रोल: दंतेवाड़ा : सरकार ने गांव-इलाकों में लोगों को सस्ता और शुद्ध डीजल-पेट्रो...
सरकारी पेट्रोल पंप बंद, अब 120 लीटर में ही मिल रहा डीजल-पेट्रोल:
दंतेवाड़ा : सरकार ने गांव-इलाकों में लोगों को सस्ता और शुद्ध डीजल-पेट्रोल देने के लिए कटेकल्याण (जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर) में सरकारी पेट्रोल पंप शुरू किया था। लेकिन अब यह पंप खुद बदहाल हो चुका है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पंप अक्सर बंद रहता है। जब खुलता है, तो केवल 120 लीटर डीजल-पेट्रोल ही मिल पाता है — वह भी कभी-कभार। न तो तय समय पर पंप खुलता है, न ही तय मात्रा में ईंधन मिलता है। इससे दूर-दराज के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गाड़ियों के लिए ईंधन लेने वालों को अब निजी पंपों या मुख्यालय का रुख करना पड़ता है, जहां दाम भी ज्यादा हैं और लाइन भी लंबी।
लोगों की मांग है कि सरकार इस पंप को या तो पूरी तरह दुरुस्त करे या फिर इसकी जगह नया और भरोसेमंद केंद्र खोले, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जमीन तक पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं