रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी: सूरजपुर में दो भाइयों से 2.38 लाख ऐंठे, FIR दर्ज: सूरजपुर: रेलवे में प्यून (चपरासी) की नौकरी का झांसा द...
- Advertisement -
![]()
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी: सूरजपुर में दो भाइयों से 2.38 लाख ऐंठे, FIR दर्ज:
सूरजपुर: रेलवे में प्यून (चपरासी) की नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने दो सगे भाइयों से 2.38 लाख रुपए ठग लिए। आरोप है कि उसने दोनों से अलग-अलग किश्तों में रकम वसूल की और नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली, तो भाइयों ने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी युवक ने सिर्फ 70 हजार रुपए लौटाए, बाकी रकम देने से मुकर गया। आखिरकार थक-हारकर पीड़ित भाइयों ने पुलिस में FIR दर्ज करवा दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला ऐसे तमाम युवाओं के लिए चेतावनी है जो सरकारी नौकरी के चक्कर में दलालों के झांसे में आ जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं