डीएमएफ घोटाला: बीजापुर कलेक्टर समेत 12 अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप, ईडी को बताया करप्शन का पूरा मॉडल: रायपुर: छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में डि...
डीएमएफ घोटाला: बीजापुर कलेक्टर समेत 12 अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप, ईडी को बताया करप्शन का पूरा मॉडल:
रायपुर: छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। बीजापुर के तत्कालीन कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा, चार जनपद पंचायतों के CEO और चार बाबुओं को टेंडर प्रक्रिया में घूस का हिस्सा मिला था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में आरोपियों ने रिश्वतखोरी का पूरा मॉडल बताया है।
जानकारी के मुताबिक, टेंडरिंग प्रक्रिया में कमीशन तय था, जिसे ठेकेदारों से लेकर अफसरों तक बंटवाया गया। इस घोटाले में पाली और कटघोरा (कोरबा), डोंडी (बालोद) और सूरजपुर की जनपद पंचायतों के अधिकारी भी शामिल हैं। ईडी ने इन सभी को जांच के दायरे में लिया है और मनी ट्रेल खंगाली जा रही है।
इस खुलासे से सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल उठे हैं, खासकर उन योजनाओं में, जो खनिज संपदा से प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए बनाई गई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं