गरियाबंद में 300 किसानों का 30 करोड़ का मुआवजा अटका: रिश्वत के बिना फाइल नहीं बढ़ती, किसान बोले - हम कब तक भटकते रहेंगे? गरियाबंद : ज़िले...
गरियाबंद में 300 किसानों का 30 करोड़ का मुआवजा अटका: रिश्वत के बिना फाइल नहीं बढ़ती, किसान बोले - हम कब तक भटकते रहेंगे?
गरियाबंद : ज़िले के मैनपुर SDM कार्यालय में 300 से ज़्यादा किसानों का 30 करोड़ रुपये का मुआवजा पिछले तीन साल से लंबित पड़ा है। किसानों का आरोप है कि जब तक रिश्वत नहीं दी जाती, तब तक भुगतान की फाइल आगे नहीं बढ़ती।
साल 2021 में सरकार ने इन किसानों की ज़मीन अधिग्रहित की थी। तब से लेकर अब तक किसान मुआवज़े की आस में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। नतीजा – पैसा नहीं मिला, और खेती का सहारा भी छिन गया।
किसानों का यह भी कहना है कि कुछ लोगों को पैसे मिल गए हैं, लेकिन वो वही लोग हैं जिन्होंने अफसरों की 'मांग' पूरी की। बाकी किसान आज भी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।
इस मामले पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी और किसानों को उनका हक़ मिलेगा।
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है – आखिर गरीब किसान कब तक सिस्टम से लड़ता रहेगा?
कोई टिप्पणी नहीं