छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ED की जांच पर उठाए सवाल, कहा - 'बिना सबूत आरोप लगाने का पैटर्न बन गया है': रायपुर: छत्तीसग...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ED की जांच पर उठाए सवाल, कहा - 'बिना सबूत आरोप लगाने का पैटर्न बन गया है':
रायपुर:छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। आरोपी अरविंद सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने कहा, "ED बिना ठोस सबूत के लोगों पर आरोप लगा रही है। यह एक पैटर्न जैसा बनता जा रहा है।" अदालत की इस टिप्पणी ने पूरे मामले में जांच एजेंसी की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर ED ने कई अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई की है। हालांकि, कई मामलों में अदालतों ने जांच के तरीके पर आपत्ति जताई है। अब सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी इस बहस को और गहरा कर सकती है।
अगली सुनवाई की तारीख जल्द तय की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं