छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स को इस बार नहीं मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड: भूपेश सरकार की योजना पर विराम, नई सरकार तलाश रही विकल्प रायपुर : 7 मई को घो...
छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स को इस बार नहीं मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड: भूपेश सरकार की योजना पर विराम, नई सरकार तलाश रही विकल्प
रायपुर : 7 मई को घोषित छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणामों में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार 12वीं में टॉप-10 में 19 और 10वीं में 85 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मगर इन होनहार विद्यार्थियों को इस बार हेलीकॉप्टर की सैर नहीं मिलेगी।
पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड देने की योजना शुरू की थी, जिससे मेधावी छात्रों को विशेष अनुभव और सम्मान मिल सके। लेकिन अब साय सरकार ने इस योजना को रोक दिया है और इसकी जगह नए विकल्प तलाशने की बात कही है।
शासन के एक अधिकारी ने बताया कि मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की नीति जारी रहेगी, लेकिन उसका स्वरूप बदला जा सकता है। प्रोत्साहन राशि दिए जाने की योजना जरूर जारी रहेगी, ताकि छात्रों को आर्थिक मदद और आगे की पढ़ाई में सहयोग मिल सके।
इस बदलाव पर छात्रों और अभिभावकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ इसे व्यावहारिक निर्णय मानते हैं, जबकि कुछ इसे मेधावियों के उत्साह में कमी लाने वाला कदम बता रहे हैं।
अब सभी की नजरें इस पर हैं कि नई सरकार टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सा नया तरीका अपनाती है।
कोई टिप्पणी नहीं