जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग पर ब्रेक: 35 करोड़ की लागत वाला प्रोजेक्ट फंड की कमी से ठप: बैकुंठपुर : 35 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा जिला ...
- Advertisement -
![]()
जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग पर ब्रेक: 35 करोड़ की लागत वाला प्रोजेक्ट फंड की कमी से ठप:
बैकुंठपुर : 35 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा जिला अस्पताल भवन अधूरा पड़ा है। वजह – फंड की कमी और जिम्मेदारों की अनदेखी। शासन ने इस बजट में अस्पताल के लिए 45 करोड़ रुपए मंजूर किए थे, लेकिन समय पर टेंडर नहीं हुआ। नतीजा – निर्माण कार्य अब पूरी तरह बंद है।
जिला अस्पताल का नया भवन मरीजों के इलाज की गुणवत्ता और सुविधा बढ़ाने के लिए जरूरी था। लेकिन काम की रफ्तार शुरू होते ही थम गई। अफसरों की लापरवाही और विभागीय सुस्ती से ना सिर्फ सरकारी पैसा अटका पड़ा है, बल्कि मरीजों को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
अब सवाल यह है कि जब बजट मिल चुका है तो टेंडर क्यों नहीं हुआ? और आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
कोई टिप्पणी नहीं