चिरमिरी में भाजपा पार्षद बिना हेलमेट पकड़े गए: पुलिस ने वीडियो बनाया, पार्षद बोले - "मेरे पास भी मोबाइल है"; कांग्रेस ने कहा - ...
चिरमिरी में भाजपा पार्षद बिना हेलमेट पकड़े गए: पुलिस ने वीडियो बनाया, पार्षद बोले - "मेरे पास भी मोबाइल है"; कांग्रेस ने कहा - "ये तो दादागिरी है :
चिरमिरी, छत्तीसगढ़: चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा पार्षद नरेंद्र साहू एक नए विवाद के केंद्र में आ गए हैं। एमआईसी सदस्य और जल निगम के प्रभारी साहू को शहर में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पुलिस ने रोका, तो मामला तूल पकड़ गया।
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो पार्षद साहू नाराज़ हो गए और बोले, “मेरे पास भी मोबाइल है।” इस बयान के बाद घटनास्थल पर बहस और गर्मा गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पूरी घटना को देखा और वीडियो भी वायरल होने लगा।
कांग्रेस ने साधा निशाना:
कांग्रेस ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “यह तो सत्ता का घमंड और दादागिरी है। जब जनता को नियम मानने की सीख दी जाती है, तब जनप्रतिनिधि ही ऐसा बर्ताव करें, तो कानून का सम्मान कैसे होगा?”
पुलिस मौन, लेकिन वीडियो कर रहा है बयानबाज़ी:
पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्षद साहू ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट वाहन चला रहे हैं।
जनता में मिला-जुला रुख:
कुछ लोगों का मानना है कि पुलिस को नियम सबके लिए बराबर लागू करना चाहिए, चाहे वह आम नागरिक हो या पार्षद। वहीं, पार्षद समर्थकों का कहना है कि पुलिस का रवैया उकसाने वाला था।
कोई टिप्पणी नहीं