अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ीं: ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश: रायपुर : फिल्म निर्माता ...
अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ीं: ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश:
रायपुर : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर की एक स्थानीय अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आईपीसी की धारा 196, 299 और 353 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। यह आदेश अधिवक्ता अंजिनेश शुक्ला, निमिष किरण शर्मा और संदीप थोरानी की पैरवी पर दिया गया।
पूरा मामला 18 अप्रैल का है, जब अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (@anuragkashyap10) पर एक टिप्पणी करते हुए लिखा — "मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?"। इस पोस्ट से आहत होकर अधिवक्ता शुक्ला ने 20 अप्रैल को थाना प्रभारी के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी।
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने रायपुर जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि अब कानूनी रूप से भी अनुराग कश्यप के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं