सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए उठी आवाज: रायपुर/कांकेर : राजधानी रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटन...
सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए उठी आवाज:
रायपुर/कांकेर : राजधानी रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना ने प्रदेशभर के पत्रकार समुदाय को झकझोर दिया है। इस घटना के विरोध में कांकेर जिले के पत्रकारों ने सोमवार को एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और निर्भीक रिपोर्टिंग के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की मांग की गई है।
पत्रकार संघ के सदस्यों ने जिले के अपर कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राजधानी जैसे संवेदनशील और प्रतिष्ठित संस्थानों में यदि पत्रकारों के साथ इस प्रकार की बर्बरता होती है, तो इससे स्वतंत्र पत्रकारिता पर खतरा मंडराने लगता है।
संघ के प्रतिनिधियों ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, मीडिया संस्थानों को समुचित सुरक्षा दी जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस नीति बनाई जाए।
पत्रकारों ने यह भी कहा कि वे जनहित में काम करते हैं और समाज की आवाज बनकर सवाल उठाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख प्रतिनिधि:
राजेश यादव, अमिता वर्मा, दीपक नेताम, महेश बघेल सहित दर्जनों पत्रकारों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी।
कोई टिप्पणी नहीं