Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

5 चीनी हथियारों ने पाकिस्तान को किया शर्मसार: PL-15E मिसाइल रास्ते में गिरी, HQ-9 फेल; भारत ने JF-17 जेट गिराए

  5 चीनी हथियारों ने पाकिस्तान को किया शर्मसार: PL-15E मिसाइल रास्ते में गिरी, HQ-9 फेल; भारत ने JF-17 जेट गिराए: 7 मई को भारत द्वारा की गई ...

 

5 चीनी हथियारों ने पाकिस्तान को किया शर्मसार: PL-15E मिसाइल रास्ते में गिरी, HQ-9 फेल; भारत ने JF-17 जेट गिराए:

7 मई को भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों की पोल खोल दी। जिन चीनी हथियारों पर पाकिस्तान सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा था, वही जंग के मैदान में सबसे ज्यादा फेल साबित हुए।

एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम रहा। भारत के फाइटर जेट घुस आए, हमला कर गए, और उसे भनक तक नहीं लगी। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से PL-15E मिसाइल छोड़ी गई, जो लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में गिर पड़ी।

इसके अगले दिन, 8 मई को पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन, मिसाइल और JF-17 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया, लेकिन नतीजा उल्टा पड़ा। भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को इंटरसेप्ट किया, बल्कि दो JF-17 थंडर जेट भी मार गिराए।

पाकिस्तानी सेना के लिए यह दोहरा झटका रहा — न सिर्फ उसकी कार्रवाई बेअसर रही, बल्कि जिन चीनी हथियारों को वह अपनी ताकत मान रहा था, वही उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गए।


निष्कर्ष:

चीनी तकनीक पर निर्भरता पाकिस्तान को भारी पड़ रही है। लड़ाई के शुरुआती दिनों में ही 5 बड़े चीनी हथियारों की विफलता ने उसकी रणनीति को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket