दो साल से अधूरे 32 स्कूल भवन: CSR फंड की 13.22 करोड़ की राशि अब तक अटकी: कोरबा : जिले में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत बनाए...
- Advertisement -
![]()
दो साल से अधूरे 32 स्कूल भवन: CSR फंड की 13.22 करोड़ की राशि अब तक अटकी:
कोरबा : जिले में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत बनाए जा रहे 32 स्कूल भवन दो साल से अधूरे पड़े हैं। इन परियोजनाओं के लिए जरूरी 13.22 करोड़ रुपए की राशि अब तक जारी नहीं हुई है, जिससे निर्माण कार्य ठप पड़ा है।
इन भवनों का निर्माण शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, लेकिन वित्तीय सहायता न मिलने से छात्रों और स्कूल प्रशासन को असुविधा हो रही है। कई जगहों पर अस्थायी कक्षाओं में पढ़ाई हो रही है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर असर पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने कंपनियों और संबंधित विभागों से जल्द फंड जारी करने की मांग की है, ताकि अधूरे भवन पूरे हो सकें और बच्चे बेहतर सुविधा में पढ़ाई कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं