रायपुर में 10 घंटे बिजली गुल: 10 लाख लोग परेशान, शहर अंधेरे में डूबा: रायपुर : गुरुवार की शाम आई तेज आंधी-तूफान ने राजधानी की रफ्तार थाम ...
रायपुर में 10 घंटे बिजली गुल: 10 लाख लोग परेशान, शहर अंधेरे में डूबा:
रायपुर : गुरुवार की शाम आई तेज आंधी-तूफान ने राजधानी की रफ्तार थाम दी। शाम 4 बजे के बाद बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। 150 से ज्यादा इलाकों में ब्लैकआउट रहा, जिससे करीब 10 लाख की आबादी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रातभर अंधेरे में लोग तड़पते रहे—न बुजुर्ग चैन से सो सके, न बच्चों को सुकून मिला। महिलाएं मोमबत्ती के सहारे किचन में खाना बनाती दिखीं। कई इलाकों में बिजली रात 2 बजे आई, जबकि कुछ हिस्सों में सुबह 5 बजे के बाद तक इंतजार करना पड़ा।
हालात इतने बिगड़े कि कलेक्टर और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे। शहर के शिकायत केंद्रों पर अफसरों की खोज में लोग भटकते रहे, लेकिन जिम्मेदार नदारद मिले। एक केंद्र से तो कर्मचारी मौके से ही भाग गया।
यह एक बार फिर दिखाता है कि आपदा से निपटने की तैयारी महज कागजों तक सीमित है। सवाल उठता है—क्या राजधानी की व्यवस्था इतनी कमजोर है कि एक तूफान से ही सब कुछ ठप हो जाए?
कोई टिप्पणी नहीं