छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़ा मौसम: दुर्ग-बिलासपुर समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जगह ओले गिरे: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौ...
- Advertisement -
![]()
छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़ा मौसम: दुर्ग-बिलासपुर समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जगह ओले गिरे:
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अगले तीन दिन राज्यभर में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर सहित 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार शाम जगदलपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। वहीं जांजगीर और कसडोल में ओले गिरे। राजधानी रायपुर में भी तेज अंधड़ चला और बूंदाबांदी हुई। इसके बावजूद प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा, जहां पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है। किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं