विवेकानंद स्कूल की होम एग्जाम में 11वीं की टॉपर्स – अंकिता, साई सुमन और संपूर्णा: जगदलपुर : के विवेकानंद स्कूल में हाल ही में आयोजित 11वी...
- Advertisement -
![]()
विवेकानंद स्कूल की होम एग्जाम में 11वीं की टॉपर्स – अंकिता, साई सुमन और संपूर्णा:
जगदलपुर : के विवेकानंद स्कूल में हाल ही में आयोजित 11वीं कक्षा की होम एग्जाम के परिणाम घोषित किए गए। इसमें अंकिता, साई सुमन और संपूर्णा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तीनों छात्रों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की।
भगत सिंह स्कूल का प्रदर्शन मिला-जुला, 9वीं में 61% और 11वीं में 80% छात्र हुए पास
वहीं भगत सिंह स्कूल में 9वीं कक्षा के 61% और 11वीं कक्षा के 80% विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर संतोष जताया और आगे सुधार की दिशा में प्रयास करने की बात कही।
शिक्षा के क्षेत्र में ये परिणाम जगदलपुर के छात्रों की मेहनत और संभावनाओं को दर्शाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं