2027 तक शून्य संक्रमण, 2030 तक मलेरिया मुक्त भारत का लक्ष्य 4thColumn @ जगदलपुर, 25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आज बस्तर जिले के स...
2027 तक शून्य संक्रमण, 2030 तक मलेरिया मुक्त भारत का लक्ष्य
4thColumn @ जगदलपुर, 25 अप्रैल:
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आज बस्तर जिले के सभी सात विकासखंडों में मलेरिया के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पोस्टर-बैनर के माध्यम से रैली और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
थीम: "मलेरिया हमारे साथ समाप्त हो जाए – पुनः निवेश करें, पुनः कल्पना करें, पुनः प्रज्वलित करें"
इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम के अनुरूप इन आयोजनों का उद्देश्य 2027 तक शून्य संक्रमण और 2030 तक मलेरिया के पूर्ण उन्मूलन की दिशा में योगदान देना है। वर्तमान में राज्य का परजीवी सूचकांक (API) 2000 में 16.80 से घटकर 2024 में 0.98 हो गया है, वहीं बस्तर जिले का API 28.56 से घटकर 3.4 दर्ज किया गया है।
ग्राम व शहरी क्षेत्र में हुई जागरूकता बैठकें
ग्राम स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समिति की बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा की गई।
मुख्य आयोजन: शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, जगदलपुर
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, जगदलपुर में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टेकाम, डॉ. मैत्री और डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन भी मौजूद रहे।
रंगोली प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मलेरिया उन्मूलन हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंत में उपस्थित लोगों ने मलेरिया मुक्त भारत की शपथ भी ली। जिला मलेरिया सलाहकार बसंत पंडा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शहरी क्षेत्र में भी रैली का आयोजन
शहर के विभिन्न इलाकों में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों और नर्सिंग छात्रों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व डीपीएम पीडी बस्तिया द्वारा किया गया।
यह जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा साझा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं