शराब के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश: महिलाओं और बच्चों ने कच्ची शराब को लगाई आग, माफिया की धमकियों से नहीं डरे: बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत स...
बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत सलोनी में शराब के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव की महिलाओं और बच्चों ने खुद मोर्चा संभालते हुए कच्ची शराब और महुआ पासिंग को पकड़-पकड़कर नष्ट कर दिया। इस दौरान उन्होंने शराब माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार गांव में तेजी से फैल रहा है, जिससे युवा और परिवार प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए अब उन्होंने खुद ही इस नशे के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है।
गुस्साए ग्रामीणों ने शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया और कच्ची शराब को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने मिलकर नारे लगाए—"शराब बंद करो, गांव बचाओ।"
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफिया उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बावजूद वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके।
पलारी थाना पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और कहा है कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं