अनियंत्रित कार नाले में पलटी, तहसीलदार और महिला सवार सुरक्षित: बालोद : सोमवार सुबह बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर नेवारीखुर्द के पास पड़कीभाट ...
अनियंत्रित कार नाले में पलटी, तहसीलदार और महिला सवार सुरक्षित:
बालोद : सोमवार सुबह बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर नेवारीखुर्द के पास पड़कीभाट नाले में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय कार में लोहंडीगुड़ा तहसील में पदस्थ तहसीलदार खुशबू नेताम और एक महिला सवार थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटते हुए नाले में जा गिरी। दुर्घटना के दौरान कार के एयरबैग समय रहते खुल गए, जिससे दोनों सवारों की जान बच गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सहायता की।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
कोई टिप्पणी नहीं