तांदुला नहर में डूबे दो युवक, मंत्रालय में थे पदस्थ; SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन दुर्ग: जिले के सेलूद क्षेत्र में तांदुला नहर में दो युवक...
तांदुला नहर में डूबे दो युवक, मंत्रालय में थे पदस्थ; SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
दुर्ग: जिले के सेलूद क्षेत्र में तांदुला नहर में दो युवक डूब गए। दोनों युवक मंत्रालय में पदस्थ थे और निजी दौरे पर आए हुए थे। रविवार देर शाम यह दुर्घटना हुई, जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। टीम बोट के सहारे नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने लोगों से नहर के आसपास भीड़ न लगाने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि यह हिस्सा नहर का सबसे गहरा और बहाव वाला क्षेत्र है, जिससे रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं