रायपुर में दो सगे भाई हुक्का बेचते गिरफ्तार: पान ठेले की आड़ में 20 लाख का अवैध कारोबार, पहले भी जा चुके हैं जेल: रायपुर : शहर के बीचों-ब...
रायपुर में दो सगे भाई हुक्का बेचते गिरफ्तार: पान ठेले की आड़ में 20 लाख का अवैध कारोबार, पहले भी जा चुके हैं जेल:
रायपुर : शहर के बीचों-बीच पान ठेले की आड़ में हुक्का और उससे जुड़ा सामान बेच रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाने की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 20 लाख रुपये का अवैध सामान जब्त किया गया।
दोनों आरोपी पहले भी इसी तरह के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि पान ठेले की आड़ में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। जांच में सामने आया कि वहां से बड़े पैमाने पर हुक्का फ्लेवर और उपकरणों की सप्लाई की जा रही थी।
फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं