जगदलपुर : सिंधु भवन में पूज्य सिन्धी पंचायत सदस्यों ने गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले मे...
जगदलपुर : सिंधु भवन में पूज्य सिन्धी पंचायत सदस्यों ने गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हमले को बर्बर कृत्य बताया गया.
पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया जानकारी अनुसार पर्यटकों पर आतंकवादी हमला दोपहर करीब तीन बजे बेसरान घाटी में हुआ, जो लंबे, हरे-भरे घास के मैदानों से घिरा हुआ है. इसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी बेसरान घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और घोड़े पर सवार पर्यटकों, खाने-पीने के स्थानों और पिकनिक मनाने आए लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सिंधु भवन में पूज्य सिन्धी पंचायत के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए 28 लोगों की नृशंस हत्या पर शोक प्रकट किया साथ ही सिन्धी समाज के सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रधांजलि दी.
सिन्धी पंचायत संरक्षक उधाराम मूलचंदानी ने कहा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा गोलिबारी कर बेकसूर 28 पर्यटको की हत्या कर दी इस घटना की सिन्धी पंचायत निंदा करती हैं. इस शोक सभा व श्रद्धांजलि में योग गुरु मनोज पानीग्रही ने कहा जम्मू कश्मीर अब शांत हो गया रहा पर्यटको का जाना शुरू हुआ ओर अब इस प्रकार से आतंकियों ने पर्यटको को मार कर पूरा भारत हिला दिया ऐसे कृत्य करने वालो के लिए देश की सरकार निश्चित ही उचित कदम उठाएगी. जारी विज्ञप्ति में विशाल दूल्हानी ने बताया सिंधु भवन में दस दिवसीय योग शिविर के चौथे दिवस पर पहलगाम में हुवे आतंकी हमलों में 28 हिन्दुओ को बेवजह मार दिया सिन्धी पंचायत द्वारा श्रद्धांजलि के मौक़े पर सुनील दंडवानी, संजय नत्थानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, राजेश दूल्हानी, अनिल हासानी, डाक्टर टी सी आडवाणी, अनिल भोजवानी, कैलाश दंडवानी, विजय बसंतवानी, रविंद्र हेमनानी, दीपक वासवानी, चंद्रा देवी नवतानी, कृष्णा हर्जपाल, पुष्पा मनवानी, पायल मूलचंदानी, रेखा दूल्हानी, सुनीता मेठानी, पूजा मूलचंदानी, रजनी दंडवानी, नेहा नत्थानी, रिया दूल्हानी, दीपा नागवानी रेशमा भोजवानी, सिमरन दूल्हानी आदि अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे.
कोई टिप्पणी नहीं