Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

बस्तर में दर्दनाक हादसा: मेंद्रीघूमर वाटरफॉल की खाई में मिले दो पर्यटकों के शव, हादसा या आत्महत्या—जांच जारी

  बस्तर में दर्दनाक हादसा: मेंद्रीघूमर वाटरफॉल की खाई में मिले दो पर्यटकों के शव, हादसा या आत्महत्या—जांच जारी छत्तीसगढ़ :  के बस्तर जिले मे...

 बस्तर में दर्दनाक हादसा: मेंद्रीघूमर वाटरफॉल की खाई में मिले दो पर्यटकों के शव, हादसा या आत्महत्या—जांच जारी

छत्तीसगढ़ : के बस्तर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर वाटरफॉल एक बार फिर चर्चा में है। मंगलवार को यहां करीब 100 फीट गहरी खाई में दो लोगों के शव मिले। बताया जा रहा है कि दोनों पर्यटक थे और किसी कारणवश खाई में गिर गए। मौके पर पुलिस को एक वाहन खाई के किनारे लावारिस हालत में मिला, जिससे अंदेशा है कि दोनों उसी वाहन से आए थे।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये हादसा था या आत्महत्या। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है और वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश जारी है।

स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि मेंद्रीघूमर जैसी जगहों पर थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

जैसे ही और जानकारी सामने आएगी, हम अपडेट देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket