भिलाई में दबंगई की दो घटनाएं: नशेड़ी ने समोसे वाले पर डाला खौलता तेल, सिपाही ने पोहा वाले को पीटा: भिलाई: शहर में गरीबों और मेहनतकशों पर ह...
भिलाई में दबंगई की दो घटनाएं: नशेड़ी ने समोसे वाले पर डाला खौलता तेल, सिपाही ने पोहा वाले को पीटा:
भिलाई: शहर में गरीबों और मेहनतकशों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दबंगई की हदें पार हो गईं। पहली घटना कैंप क्षेत्र स्थित वैकुंठधाम मंदिर के पास हुई, जहां एक नशेड़ी युवक ने ठेले पर समोसे बेच रहे प्रकाश प्रजापति से जबरन पैसे मांगे। प्रकाश ने इंकार किया तो आरोपी ने गुस्से में खौलती कड़ाही का तेल उस पर उड़ेल दिया। प्रकाश बुरी तरह झुलस गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी घटना दुर्ग जिले की है, जहां एक पुलिस सिपाही ने पोहा बेचने वाले ठेलेवाले को बेरहमी से पीट दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामूली कहासुनी के बाद सिपाही ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पोहा वाले को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
दोनों घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं—जब गरीब मेहनतकश सड़कों पर भी सुरक्षित नहीं, तो इंसाफ कौन करेगा? प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं