भीषण गर्मी का कहर: सूख रहे तालाब-डैम, हैंडपंप भी हो रहे बेअसर: बैकुंठपुर : कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों में अप्रैल की तपती ग...
भीषण गर्मी का कहर: सूख रहे तालाब-डैम, हैंडपंप भी हो रहे बेअसर:
बैकुंठपुर : कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों में अप्रैल की तपती गर्मी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। तेज धूप और लू ने जनजीवन बेहाल कर दिया है।
गर्मी का असर इतना गंभीर है कि गांवों में तालाब और डैम सूखने लगे हैं। कई जगहों पर हैंडपंप भी जवाब देने लगे हैं। लोगों को पीने का पानी जुटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। महिलाएं और बच्चे दूर-दराज के इलाकों से पानी ढोने को मजबूर हैं।
कुछ गांवों में पानी को लेकर विवाद की नौबत भी आ रही है। हालात ये हैं कि प्रशासन को टैंकरों के जरिए जल आपूर्ति करनी पड़ रही है। लेकिन टैंकर भी हर जगह नहीं पहुंच पा रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द राहत के उपाय नहीं किए गए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। विशेषज्ञों ने भीषण जलसंकट की चेतावनी दी है और पानी का संयमित उपयोग करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं