टैंकर का टेंशन: सुशासन तिहार के पहले दिन राजधानी में पानी और कब्जों की गूंज, 1779 शिकायतें दर्ज: रायपुर : राजधानी के 70 वार्डों में मंगलव...
टैंकर का टेंशन: सुशासन तिहार के पहले दिन राजधानी में पानी और कब्जों की गूंज, 1779 शिकायतें दर्ज:
रायपुर : राजधानी के 70 वार्डों में मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से शुरू हुए सुशासन तिहार के पहले ही दिन जनता ने अपनी समस्याओं की झड़ी लगा दी। नगर निगम अमले ने पहले दिन कुल 1,779 शिकायतें दर्ज कीं। इनमें सबसे ज्यादा मुद्दे अवैध कब्जों और पानी की किल्लत से जुड़े रहे।
लोग सुबह से ही शिकायत केंद्रों पर पहुंचने लगे। कई लोग अकेले अपनी समस्या लेकर आए, तो कई मोहल्ले भर की भीड़ के साथ पहुंचे। शिकायतें जमा करने वालों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी रही।
वार्डों में जलसंकट को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला। टैंकरों की अनियमित आपूर्ति और खराब पाइपलाइनें लोगों की मुख्य परेशानी बनी हुई हैं। वहीं, कई इलाकों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर भी नाराजगी जताई गई।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि हर शिकायत का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुशासन तिहार पूरे सप्ताह चलेगा, जिसमें हर वार्ड की समस्याओं को सुनकर हल किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं