तकनीकी खराबी से दिल्ली-रायपुर फ्लाइट में हड़कंप, सांसद-विधायक समेत यात्री दो घंटे फंसे, वैकल्पिक विमान से भेजे गए: रायपुर : में दिल्ली से...
तकनीकी खराबी से दिल्ली-रायपुर फ्लाइट में हड़कंप, सांसद-विधायक समेत यात्री दो घंटे फंसे, वैकल्पिक विमान से भेजे गए:
रायपुर : में दिल्ली से रायपुर आने वाली एक नियमित उड़ान बुधवार को अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के एक लोकसभा सांसद और दो विधायक भी सवार थे। विमान में मौजूद सभी यात्रियों को करीब दो घंटे तक एयरक्राफ्ट के अंदर इंतजार करना पड़ा, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एयरलाइंस की तकनीकी टीम ने समस्या की जांच की, लेकिन तय समय में समाधान नहीं हो पाने पर यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का फैसला लिया गया। एयरलाइंस ने वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को सुरक्षित रायपुर रवाना किया।
इस बीच नागपुर में भी खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यात्रियों ने असुविधा पर नाराजगी जताई, वहीं एयरलाइंस ने खेद जताते हुए तकनीकी टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं