Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

एक्सप्रेस वे-2 का नया नक्शा तैयार: शंकरनगर-कचना में डबल डेकर ओवरब्रिज, फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगा रास्ता

  एक्सप्रेस वे-2 का नया नक्शा तैयार: शंकरनगर-कचना में डबल डेकर ओवरब्रिज, फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगा रास्ता: रायपुर :  में ट्रैफिक को आसान बन...

 एक्सप्रेस वे-2 का नया नक्शा तैयार: शंकरनगर-कचना में डबल डेकर ओवरब्रिज, फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगा रास्ता:

रायपुर : में ट्रैफिक को आसान बनाने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। मोवा से जोरा तक 14.70 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे-2 का प्रारंभिक नक्शा तैयार कर लिया गया है। खास बात यह है कि यह हाईवे शंकरनगर और कचना के फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगा, यानी दोनों जगह डबल डेकर ओवरब्रिज तैयार किए जाएंगे।

यह एक्सप्रेसवे रेलवे पटरी के समानांतर बनेगा, लेकिन इसके लिए रेलवे की एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी। इससे न केवल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि निर्माण में तेजी भी आएगी। योजना का मकसद शहर के बीचोंबीच बिना रुकावट के तेज और सुरक्षित यात्रा का विकल्प देना है।

अब उम्मीद है कि इस योजना से रायपुर के पश्चिमी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव घटेगा और लोगों को रोजाना के सफर में बड़ी राहत मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket