Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 15

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Ads

Girl in a jacket

सुशीला यदु बनीं जनपद पंचायत स्थायी समिति की सभापति

  सुशीला यदु बनीं जनपद पंचायत स्थायी समिति की सभापति: दामापुर :  जनपद पंचायत पंडरिया में गुरुवार को संचार एवं संकर्म निर्माण स्थायी समिति के...

 सुशीला यदु बनीं जनपद पंचायत स्थायी समिति की सभापति:

दामापुर : जनपद पंचायत पंडरिया में गुरुवार को संचार एवं संकर्म निर्माण स्थायी समिति के सभापति पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सुशीला यदु को निर्विरोध सभापति चुना गया। यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है, जिससे क्षेत्र में उनके नेतृत्व और कार्यकुशलता को एक बार फिर मान्यता मिली है।


सुशीला यदु इस बार दामापुर क्षेत्र क्रमांक-16 से महिला सीट पर भाजपा की ओर से निर्वाचित हुई हैं। उनके पिछले कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति मिली, जिससे उन्हें जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। उनकी पुनर्निर्वाचित होने से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता का उपयोग कर पंचायत क्षेत्र के विकास को और मजबूती प्रदान करेंगी।

सुशीला यदु के पुनः निर्विरोध सभापति बनने पर समर्थकों और पंचायत सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम करेगा।






कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket