छात्रों ने उन्नत खेती की तकनीक से पाई नई सीख: चिरमिरी : शासकीय लाहिड़ी पीजी कॉलेज, चिरमिरी के अर्थशास्त्र और भूगोल विभाग के पीजी छात्रों को...
छात्रों ने उन्नत खेती की तकनीक से पाई नई सीख:
चिरमिरी : शासकीय लाहिड़ी पीजी कॉलेज, चिरमिरी के अर्थशास्त्र और भूगोल विभाग के पीजी छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। भ्रमण के तहत छात्रों ने कोरिया जिले के ग्राम खरवत स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज का दौरा किया।
वहां प्राचार्य और स्टाफ ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। छात्रों ने स्मार्ट सिंचाई प्रणालियों, जैविक खेती, मृदा परीक्षण विधियों और फसल विविधीकरण के उन्नत तरीकों को नजदीक से देखा और समझा।
इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से परिचित कराना था। छात्र उत्साहित नजर आए और उन्होंने कृषि विशेषज्ञों से सवाल पूछकर अपने ज्ञान को और गहरा किया।
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक दौरों से छात्रों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता है और उन्हें नए करियर विकल्पों की भी जानकारी मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं