तेज हवा और बारिश ने गेहूं की फसल पर कहर ढाया, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी सोनहत : शुक्रवार शाम अचानक बदले मौसम ने किसानों की मुश्किलें ...
तेज हवा और बारिश ने गेहूं की फसल पर कहर ढाया, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
सोनहत : शुक्रवार शाम अचानक बदले मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने खेतों में खड़ी और कटी पड़ी गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
कई गांवों में किसान कटाई की तैयारी में ही थे, वहीं कुछ किसानों ने फसल काट तो ली, लेकिन मौसम खुला न होने से फसल खेत में ही पड़ी थी। तेज बारिश के कारण गिरी हुई बालियों के भीगने से दाना खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
किसानों का कहना है कि इस बार वैसे ही मौसम ने समय पर साथ नहीं दिया, अब जब फसल तैयार हुई तो इस तरह की बारिश ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी। खासकर सीमांत किसानों के लिए यह नुकसान भारी पड़ सकता है, क्योंकि यही उनकी साल भर की मेहनत का फल था।
प्रशासन से मदद की उम्मीद:
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का सर्वे जल्द कराया जाए और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाए। ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।
मौसम विभाग ने जताई और बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में और बारिश व तेज हवाओं की संभावना जताई है। किसानों को सलाह दी गई है कि फसल को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाएं।
फिलहाल, किसानों की निगाहें अब आसमान पर टिकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं