दुर्ग में दरिंदगी के खिलाफ सख्त कदम: मासूम से रेप-मर्डर केस में SIT गठित, सुप्रीम कोर्ट के 5 वकील लड़ेंगे केस6: छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले...
दुर्ग में दरिंदगी के खिलाफ सख्त कदम: मासूम से रेप-मर्डर केस में SIT गठित, सुप्रीम कोर्ट के 5 वकील लड़ेंगे केस6:
छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। खास बात यह है कि केस की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठ वकील करेंगे, जो स्थानीय वकील के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि भिलाई के वकील राजकुमार तिवारी इस मामले को नि:शुल्क लड़ेंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के पांच वकील भी जुड़ रहे हैं ताकि केस मजबूत तरीके से अदालत में पेश किया जा सके।
यह वारदात 24 घंटे के भीतर जिले में महिलाओं के खिलाफ हुई दूसरी बड़ी घटना है। एक और मामले में मूकबधिर युवती के साथ छेड़खानी की शिकायत सामने आई है, जिससे इलाके में आक्रोश और बढ़ गया है।
लोगों ने दोषियों को सख्त सजा देने और बेटियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं