सूअर समझकर चलाई गोली, साथी की मौत: बलरामपुर में शिकार के दौरान हादसा, आरोपी हिरासत में: बलरामपुर, छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के बिमलापुर जंग...
- Advertisement -
![]()
सूअर समझकर चलाई गोली, साथी की मौत: बलरामपुर में शिकार के दौरान हादसा, आरोपी हिरासत में:
बलरामपुर, छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के बिमलापुर जंगल में शिकार के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार को जंगली सूअर का शिकार करने गए ग्रामीणों में से एक युवक ने गलती से अपने साथी को गोली मार दी। 18 साल का यह युवक, जो 12वीं का छात्र था, मौके पर ही दम तोड़ बैठा।
भरमार बंदूक से चली गोली सीधे छात्र को लगी। घटना की सूचना पुलिस को देर शाम मिली। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों में इस हादसे से शोक और दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं