बालोद में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला: तांदुला नदी की रेत में दफन मिली लाश, 4 दिन से था लापता, 3 दोस्त हिरासत में: छत्तीसगढ़ : के बाल...
बालोद में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला: तांदुला नदी की रेत में दफन मिली लाश, 4 दिन से था लापता, 3 दोस्त हिरासत में:
छत्तीसगढ़ : के बालोद जिले में एक युवक की लाश तांदुला नदी की रेत में दफन मिली है। मृतक की पहचान यशवंत नेताम (24), निवासी डेंगरापार (घीना), के रूप में हुई है। यशवंत 6 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार को ग्राम कोटगांव और खेरुद के बीच नदी किनारे रेत में दबी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जो यशवंत के साथ आखिरी बार देखे गए थे। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।
पुलिस हत्या की आशंका के तहत जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिलने की बात भी सामने आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं