प्याऊ घर का स्काउट-गाइड ने किया शुभारंभ: हतबंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतबंद के भारत स्काउट-गाइड दल ने गर्मी में राहगीरों की प्...
प्याऊ घर का स्काउट-गाइड ने किया शुभारंभ:
हतबंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतबंद के भारत स्काउट-गाइड दल ने गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने एक सराहनीय पहल की है। बाजार चौक में प्याऊ घर की शुरुआत कर उन्होंने सेवा और सहयोग की मिसाल पेश की।
इस मौके पर सहायक आयुक्त ईनुराम वर्मा, वरिष्ठ स्काउटर मुबारक हुसैन, ग्राम के पूर्व उप सरपंच संतोष दीवान और जामा मस्जिद हथबंद के मौलाना सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्काउट-गाइड के इस जनसेवा कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव मजबूत होता है।
विद्यालय के प्रधान पाठक व स्काउट-गाइड प्रभारी ने बताया कि प्याऊ घर में रोजाना ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
जनसेवा का यह प्रयास प्रेरणादायक है और अन्य युवाओं को भी ऐसे कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं