राजनांदगांव: मोतीपुर रामनगर में नई पानी टंकी शुरू, लोगों को मिली बड़ी राहत: राजनांदगांव : के मोतीपुर रामनगर इलाके में जल समस्या का समाधान...
- Advertisement -
![]()
राजनांदगांव: मोतीपुर रामनगर में नई पानी टंकी शुरू, लोगों को मिली बड़ी राहत:
राजनांदगांव : के मोतीपुर रामनगर इलाके में जल समस्या का समाधान करते हुए एक नई पानी की टंकी लगाई गई है। टंकी का निर्माण पूरा होते ही जल सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। इससे क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को अब नियमित और साफ पानी मिलने लगा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से वे पानी की कमी से जूझ रहे थे। गर्मी के मौसम में दिक्कत और बढ़ जाती थी। नई टंकी से अब रोजाना तय समय पर सप्लाई मिल रही है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
प्रशासन ने बताया कि यह टंकी क्षेत्रीय विकास योजना के तहत बनाई गई है और इसका रखरखाव भी नियमित रूप से किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं