छत्तीसगढ़ में जेम पोर्टल के जरिए खरीदी गई भिंडी के बीज पर सवाल: वैज्ञानिकों ने बताया अनुपयुक्त, कीमत भी बाजार से तीन गुना ज्यादा: रायपुर :...
छत्तीसगढ़ में जेम पोर्टल के जरिए खरीदी गई भिंडी के बीज पर सवाल: वैज्ञानिकों ने बताया अनुपयुक्त, कीमत भी बाजार से तीन गुना ज्यादा:
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकारी खरीदी को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जेम पोर्टल के जरिए भिंडी के बीज की खरीदी में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वैज्ञानिक परीक्षण में पाया गया है कि जिस किस्म का बीज खरीदा गया, वह राज्य की जलवायु और जमीन के लिए उपयुक्त ही नहीं है। इसके बावजूद इसे खरीदा गया, वो भी बाजार मूल्य से तीन से पांच गुना ज्यादा कीमत पर।
जानकारी के मुताबिक, बाजार में करीब 400 रुपये प्रति किलो मिलने वाला भिंडी बीज जेम पोर्टल के जरिए 1268 रुपये प्रति किलो में खरीदा गया। खास बात यह है कि यह बीज छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों में फसल देने लायक भी नहीं है। कृषि वैज्ञानिकों ने पहले ही इस बीज को राज्य में प्रयोग के लिए अनुपयुक्त बताया था।
इस मामले ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि खरीदी से पहले वैज्ञानिक सलाह और स्थानीय परिस्थितियों का मूल्यांकन किया जाना जरूरी था, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।
अब देखना यह होगा कि इस गड़बड़ी की जांच होती है या फिर यह मामला भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में ही दब जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं