छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज: 10 अप्रैल तक दो नए मंत्री और संसदीय सचिवों की घोषणा तय: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार अब जल्द ही मंत्रि...
- Advertisement -
![]()
छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज: 10 अप्रैल तक दो नए मंत्री और संसदीय सचिवों की घोषणा तय:
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार अब जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी में है। राज्य को दो नए मंत्री मिलने जा रहे हैं, साथ ही संसदीय सचिवों की घोषणा भी 10 अप्रैल तक कर दी जाएगी।
निगम-मंडलों और आयोगों में नियुक्तियों के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू हो चुकी है। इस सिलसिले में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मंगलवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद रहेंगे।
इन नेताओं की मौजूदगी में मंत्रिमंडल विस्तार और संसदीय सचिवों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। इससे यह साफ हो गया है कि भाजपा सरकार अब प्रशासनिक जमावट को पूरी मजबूती के साथ अंतिम रूप देने की ओर बढ़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं