आत्मानंद स्कूलों में बड़ी चुनौती: 8वीं-9वीं के बाद न कमरे, न टीचर – कक्षाएं आगे नहीं बढ़ेंगी, प्राचार्यों का साफ इनकार रायपुर: शहर के आत्म...
आत्मानंद स्कूलों में बड़ी चुनौती: 8वीं-9वीं के बाद न कमरे, न टीचर – कक्षाएं आगे नहीं बढ़ेंगी, प्राचार्यों का साफ इनकार
रायपुर: शहर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। लेकिन इस प्रक्रिया के ऐन पहले एक गंभीर समस्या सामने आ गई है। शहर के 5 आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्यों ने साफ कह दिया है कि वे 8वीं और 9वीं के बाद की कक्षाएं शुरू नहीं करेंगे।
इसकी बड़ी वजह है – संसाधनों की कमी। इन स्कूलों में न तो पर्याप्त कक्ष हैं और न ही जरूरी विषयों के शिक्षक। नतीजा ये कि जो छात्र अभी 8वीं या 9वीं में हैं, उनके माता-पिता के सामने अब आगे की पढ़ाई को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
वहीं, शिक्षा विभाग इस मामले में अब तक कोई ठोस समाधान नहीं दे पाया है। अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सैकड़ों छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं