ओवरलोड मालवाहकों में अब भी ढोई जा रही हैं सवारियां — प्रशासन बेखबर: पटना : शहर और ग्रामीण इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अब भी ...
ओवरलोड मालवाहकों में अब भी ढोई जा रही हैं सवारियां — प्रशासन बेखबर:
पटना : शहर और ग्रामीण इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अब भी मालवाहक वाहनों में सवारियों की ढुलाई जारी है। खासकर सुबह और शाम के वक्त ये गाड़ियां यात्रियों से खचाखच भरी होती हैं।
ऑटो और बसों की कमी या किराए की बचत के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालकर इन ओवरलोड वाहनों में सफर कर रहे हैं। कई बार ये वाहन तेज रफ्तार में उलट भी जाते हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है।
चौंकाने वाली बात ये है कि तमाम शिकायतों और हादसों के बावजूद ट्रैफिक विभाग और परिवहन विभाग की कार्रवाई न के बराबर है।
स्थानीयों की शिकायत:
"हर दिन स्कूल जाने के लिए हमें इन्हीं वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। ये असुरक्षित हैं लेकिन और कोई विकल्प नहीं है," एक छात्र ने बताया।
अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा? जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा, तब?
नियम हैं, पर अमल नहीं। खतरा बना हुआ है, पर कोई रोकने वाला नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं