पंडरी में अपहरण का हड़कंप, तीन थानों की पुलिस अलर्ट – ओडिशा पुलिस निकली अपहरणकर्ता : रायपुर : शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे पंडरी के श्रीशिव...
पंडरी में अपहरण का हड़कंप, तीन थानों की पुलिस अलर्ट – ओडिशा पुलिस निकली अपहरणकर्ता :
रायपुर : शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे पंडरी के श्रीशिवम शोरूम के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब झारसुगुड़ा (ओडिशा) से आए एक कारोबारी के अपहरण की खबर फैली। चश्मदीदों ने देखा कि कुछ लोग व्यापारी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।
सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह खुद मौके पर पहुंचे। सिविल लाइन, पंडरी और तेलीबांधा थाने की पुलिस ने शहर की सीमाओं पर तगड़ी नाकेबंदी कर दी। हाईवे पर सघन चेकिंग शुरू हुई। कुछ ही देर में पटेवा के पास एक गाड़ी को रोका गया, जिसमें कारोबारी मौजूद था।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—व्यापारी को ले जा रही टीम ओडिशा पुलिस की थी। व्यापारी पर वहां किसी मामले में कार्रवाई चल रही थी और ओडिशा पुलिस उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत ले जा रही थी, मगर स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी, जिससे पूरे शहर में अपहरण की आशंका फैल गई।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए दूसरे राज्य की पुलिस किसी व्यक्ति को कैसे उठाकर ले जा सकती है। मामले की पूरी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं