Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

PM को भाया रायपुर की 'पुचका गर्ल' का स्टार्टअप आइडिया: लाखों की नौकरी छोड़ी, गोलगप्पे को बनाया ब्रांड

  PM को भाया रायपुर की 'पुचका गर्ल' का स्टार्टअप आइडिया: लाखों की नौकरी छोड़ी, गोलगप्पे को बनाया ब्रांड: रायपुर :  की ईशा सोनी, जिन्...

 PM को भाया रायपुर की 'पुचका गर्ल' का स्टार्टअप आइडिया: लाखों की नौकरी छोड़ी, गोलगप्पे को बनाया ब्रांड:

रायपुर : की ईशा सोनी, जिन्हें अब लोग 'पुचका गर्ल' के नाम से जानते हैं, ने गोलगप्पों से ऐसा तड़का लगाया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके आइडिया के कायल हो गए। ईशा ने मंगलवार को मुद्रा लोन से शुरू किए गए अपने स्टार्टअप का प्रेजेंटेशन पीएम के सामने दिया। पीएम मोदी ने न सिर्फ ध्यान से उनकी बात सुनी, बल्कि उनके जुनून और रिसर्च की तारीफ भी की।

ईशा ने लाखों के पैकेज वाली कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर ‘पुचका कैफे’ की शुरुआत की। उनका मानना है कि रिसर्च और प्लानिंग से किसी भी आइडिया को बड़ी सफलता में बदला जा सकता है। गोलगप्पों को एक ऑर्गनाइज्ड और हाइजीनिक ब्रांड के रूप में पेश करना उनके स्टार्टअप का मूल फोकस है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईशा के प्रेजेंटेशन को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया और कहा कि देश की युवा शक्ति नए-नए विचारों से बदलाव ला रही है। ईशा की कहानी न सिर्फ महिलाओं के लिए, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए मिसाल है जो कुछ अलग करना चाहते हैं।

कैफे से करियर तक: ईशा का ‘पुचका कैफे’ अब रायपुर में लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य इस मॉडल को देशभर में फैलाना है। साफ-सफाई, क्वालिटी और यूनिक फ्लेवर उनके ब्रांड की पहचान हैं।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket