एक दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर संपन्न, युवाओं ने सीखे जीवन निर्माण के गुर: राजिम : बासीन इकाई के अंतर्गत ग्राम परसदा जोशी में रव...
एक दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर संपन्न, युवाओं ने सीखे जीवन निर्माण के गुर:
राजिम : बासीन इकाई के अंतर्गत ग्राम परसदा जोशी में रविवार, 13 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय इकाई स्तरीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना का विकास करना रहा।
शिविर में प्रांतीय प्रशिक्षक कुलदीप कृष्ण भारती ने युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। बहन प्रिया साहू और बहन नेहा साहू ने युवतियों के लिए विशेष सत्रों का संचालन किया, जिसमें आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास और आत्म-सम्मान पर चर्चा हुई।
ब्लॉक समन्वयक टीकम चंद सेन ने सामाजिक एकता और युवा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। साहू समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को एक नई दिशा मिली।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और इसे उपयोगी तथा प्रेरणादायक बताया। आयोजकों ने युवाओं से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से जुड़ने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं